बड़े अधिकारी का बड़ा कांड..प्रेम-जाल में भूल गए पहले से हैं शादीशुदा..! एनटीपीसी के सीनियर मैनेजर के विरुद्ध शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज,जांच में जुटी है पुलिस…

 

 

राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना में एक महिला ने एनटीपीएस के एक अधिकारी सीनियर मैनेजर के विरुद्ध शादी का झांसा देकर यौन शोषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया है कि वर्ष 2021 में उनकी पहचान एनटीपीसी के एक अधिकारी प्रेम से राँची के कांके रोड स्थित मार्ट में हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को अपना नंबर आदान प्रदान किया था। मोबाइल पर बातचीत होने लगी। फिर कुछ दिन बाद दोनों मिलने जुलने लगे।पीड़िता ने अधिकारी को बताया कि वह एक सिंगल मदर है, पति से अलग रहती है। उनका एक बच्चा भी है। एनटीपीसी अधिकारी ने उन्हें बताया कि वह एनटीपीसी पतरातू प्लांट में 2018 से है। उसने पीड़िता से यह बात छिपाई की वह भी शादी शुदा है। इसके बाद दोनों का मेल जोल बढ़ता चला गया। इस दौरान अधिकारी ने पीड़िता से जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की।

लेकिन पीड़िता ने अधिकारी को कहा कि शारीरिक संबंध वह तभी बनाएगी जब वह उससे शादी करेगा। इसके बाद अधिकारी ने पीड़िता को एक दिन पास के ही एक मंदिर में ले गया और पुजारी की उपस्थिति में मंगल सूत्र पहना दिया। मंगल सूत्र पहनाने के बाद उसने पीड़िता को कहा कि अब दोनों शादी शुदा हो गए है।परन्तु पीड़िता ने आपत्ति जताई, यह बताते हुए कि यह कार्य हमारी सांस्कृतिक प्रथाओं के तहत वैध विवाह नहीं है। हालांकि, उन्होंने पीड़िता कक आश्वासन दिया कि वह अपने परिवार और दोस्तों को इस सम्बन्ध के बारे में बताएंगे, जिससे पीड़िता को विश्वास हो गया कि शख्स का पीड़िता से शादी करने का वास्तविक इरादा है। पीड़िता का आरोप है कि झूठे वादे और बहाने कर  उसका विश्वास जीत लिया और वह पीड़िता को राँची के एक होटल में ले गए, जहाँ दोनों ने चेक इन किया और उस होटल के कमरे में गए, जहाँ उन्होंने एक पति के रूप में पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए।उसके बाद दोनों में रिश्ते जुड़ ही रहे थे कि कुछ दिन बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी शादी शुदा है।पीड़िता को ये पता चला कि उसकी पत्नी वही जिसे वो जानती भी है।उसके बाद उसे सदमा लगा बहुत बड़ा धोखा उसके साथ हो गया है।

इधर कुछ दिनों बाद अधिकारी राँची छोड़ हैदराबाद चला गया। पीड़िता उसके पास हैदराबाद भी गई। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने कई बार उन्हें साथ रहने का दबाव बनाया, लेकिन उसने उसे अपनाया नहीं। पीड़िता का आरोप है की आरोपी ने उन्हें धमकी दी कि उसका न ही पुलिस कुछ बिगाड़ सकती है और न ही कोर्ट। इसके बाद पीड़िता ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने इस बात की जानकारी एनटीपीसी के तेलंगाना स्थित कार्यालय को भी भेजा है।पीड़िता ने शिकायत में ये भी बताया कि आरोपी उसे देश के कई जगहों पर ले गया।जहां पति पत्नी के रूप में सम्बन्ध बनाया।इसी दौरान वो गर्भवती हो गई थी,लेकिन अधिकारी ने उसे झांसे में लेकर गर्भपात कराने की सलाह दी।उसके बाद गर्भपात होते ही उसका इरादा बदलने लगा।इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।मामले की जांच में जुटी है।पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है।आगे की प्रक्रिया जारी है।सूत्रों के अनुसार मामला हाइप्रोफाइल है।

 

error: Content is protected !!