डायन-बिसाही के शक में महिला की हत्या,शव नदी में गाड़ दिया…आरोपी गिरफ्तार

 

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिला के फाट्टी बगीचा टोली निवासी 50 वर्षीय महिला की अंधविश्वास में हत्या कर दी गयी है।गुमला सदर थाना की एसआई हेमा देवी ने घटनास्थल खटवा नदी के उत्तरी भाग पहुंच महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस संदर्भ में महिला के पुत्र ने पुलिस को अंधविश्वास और डायन बिसाही के शक में हत्या किए जाने की आशंका जताई।उन्होंने बताया कि एक घर से दूसरे घर जाने के क्रम में उनकी माता शुक्रवार से लापता थी।जिसका थाना में आवेदन दिया था।थाना में शिकायत दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड की मदद से उसकी खोज एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसएसबी की टीम के द्वारा किया गया। जिसमें एक चप्पल व तौलिया बरामद हुआ था।इसके बाद महिला के पड़ोसी कर्मपाल लकड़ा को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। जिसके बाद उसने हत्या की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर नदी के बालू में दफन महिला के शव को बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं,महिला के पुत्र ने बताया है कि आरोपी कर्मपाल लकड़ा की भाभी की मौत 2019 में सांप के डसने की वजह हो गई थी। जिसको लेकर डायन बिसाही के शक महिला के ऊपर लगाया था। जिसको लेकर थाना में आवेदन भी दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कर दिया था।उसी को लेकर कर्मपाल लकड़ा गुस्से में था और इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा है कि जिला में भूमि विवाद, नशाखोरी और अंधविश्वास में कई घटनाएं होती हैं।पुलिस इनके पीछे के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है।आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

error: Content is protected !!