Ranchi:नकली पिस्टल दिखाकर धमकी दे रहा था,पुलिस तीन युवकों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल…

राँची।राजधानी राँची के पुंदाग पुलिस ने तीन युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।तीनों पर आरोप है कि नकली पिस्टल लेकर धमकी दे रहा था। पुलिस ने गोविंद कुमार वर्मा, ऋषभ कुमार व विवेक कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है।इस मामले में माता वैष्णो देवी नगर स्थित झारखण्ड नर्सिंग कॉलेज के सहायक निदेशक निकिता कुमारी ने पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है।निकिता कुमारी ने पिस्टल दिखाकर धमकी देने के आरोप में तीन के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। दर्ज केस में बताया है कि 30 जनवरी की रात 21.30 बजे तीन युवकों ने आकर उन्हें पिस्टल दिखाया और धमकी दी कि जान से मार देंगे। आरोप है कि तीनों युवक अक्सर नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते है। एक आरोपी गोविंद कुमार वर्मा आपराधिक किस्म का लड़का है। वह पहले भी जेल जा चुका है। इस घटना से कॉलेज के छात्र छात्रा डरे हुए है।

इधर पुंदाग थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया।जिन्हें जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तारी के बाद जब पिस्टल की जांच की गई तो नकली पिस्टल निकला।जिस पिस्टल को दिखाकर गोविंद और उनके साथी लोगों को डरा रहा था नकली पिस्टल (लाइटर) था।

 

पुंदाग में फ्लैट से 21.30 लाख रुपए चोरी की प्राथमिकी हुई दर्ज

राँची के पुंदाग ओपी स्थित एकलव्य टॉवर में चार फ्लैट में हुई चोरी की घटना के बाद रूचि कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके घर से 21.30 लाख की चोरी हुई है। चोरी की घटना में 4 लोग सीसीटीवी में कैद हुए थे। हालांकि अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

error: Content is protected !!