राँची टाटा रोड में चल रहा अवैध वसूली का खेल ? अवैध वसूली बंद हो: सुधीर श्रीवास्तव, अधिवक्ता

रांची टाटा मार्ग में बुंडू के पास तैमारा घाटी के खत्म होते ही वहां पर आम वाहनों से कुछ लोग गाड़ी रोक कर जबरदस्ती ₹300 से लेकर ₹400 तक प्रति वाहन वसूली कर रहे हैं और बदले में रसीद भी दे रहे हैं।इस रशीद में लिखा है “एजी सेफ ड्राइव ,सेफ लाइफ एंड ट्रैफिक कंट्रोल कैंप”। यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा है इसकी सूचना मिलते हैं अधिवक्ता सह भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने रांची के उपायुक्त को पत्र लिखकर मांग किया है कि इस प्रकार की अवैध वसूली तत्काल बंद हो ,और अगर यह वसूली राज्य सरकार से संबंधित कोई राज्य सरकार का आदेश है तो पहले उस आदेश की प्रकाशित कर आम जनता को बताया जाय। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ वाहन चालकों ने रसीद की प्रति जब वायरल किया तो प्रथम दृष्टया ही वह रशीद फर्जी प्रतीत हो रहा था ।आम जनता में इसको लेकर भय का माहौल बना हुआ है परंतु आम वाहन के चालक डर से चुपचाप पैसा देकर आगे बढ़ जा रहे हैं क्योंकि पैसा नहीं देने वालों एवम् आनाकानी करने वाले वाहन चालकों का गाड़ी किनारे कर दिया जा रहा है और उनको डराया धमकाया भी जा रहा है।कुछ वाहनों में महिलाओं के साथ बदतमीजी की भी सूचना है इसके पहले भी इस तरह की अवैध वसूली गिरिडीह के पास रोड में हुई थी तब उसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को दी गई थी तब वसूली बंद हुआ था यह अवैध वसूली का एक नया ट्रेंड झारखंड में बढ़ता जा रहा है ।जब तक उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचता है तब तक वे लोग लाखों रुपए वसूली कर चुके होते हैं और आम जनता ठगी जा चुकी होती हैं परंतु ना तो इसमें कभी प्राथमिकी दर्ज होती है और न ही इसका कोई अनुसंधान या जांच होता है।तब पुलिस पदाधिकारी सीधा यह कहते हैं की कोई शिकायतकर्ता थाना आकर आवेदन नहीं दिया ।परंतु इस प्रकार के मामले में कोई वाहन चालक केस करेगा या सीधा वहां से अपने गंतव्य की जाएगा यह एक यक्ष प्रश्न है।इस मामले में पुलिस खुद अपने केस कर सकती है। जब इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दिया जाता है तो यह ऐसी सूचना आई यह जवाब आता है कि ऐसी सूचना अयी थी परंतु अब बंद करा दिया गया है। इससे अवैध वसूली करने वालों के हौसले बुलंद है।


श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार के वसूली करने वालों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज होना चाहिए और जिस थाना क्षेत्र में इस प्रकार की वसूली हो रही है उस थाना के थाना प्रभारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।ज्ञापन की प्रति वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक,रांची, डीएसपी बुंडू एवम् ट्रैफिक एस पी रांची को भी दी गई है।