चावल लदे ट्रक में अचानक लगी आग,चालक और खलासी ने कूदकर बचाई जान…

 

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जोराम घाटी में शनिवार को एक ट्रक में आग लग गई।ट्रक में चावल लदा हुआ था।ओडिशा के संबलपुर से चावल लेकर ट्रक (CG04JD-8574) ठेठईटांगर के रास्ते रामगढ़ की तरफ से जा रहा था।इसी क्रम में अम्बापानी रोड में जोराम घाटी के पास ट्रक के तेल पाइप में ऑयल लीक करने से आग लग गई।आग लगने के बाद ट्रक के ड्राइवर रूपेश भारती और खलासी ने किसी तरह ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन ट्रक का केबिन और इंजन धूं-धूंकर जल गया।घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक ट्रक के इंजन, केबिन और काफी मात्रा में लदा चावल जलकर बर्बाद हो गया था।इधर चलते ट्रक में अचानक आग लगने के बाद नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी मच गयी। हालांकि तत्काल सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों छोर से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी और किसी अन्य तरह की अनहोनी होने से रोक लिया।
थाना प्रभारी मुमताज अंसारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।वाहन चालक और खलासी पूरी तरह से सुरक्षित है और आग पर काबू पा लिया गया है।

error: Content is protected !!