लातेहार:बारियातू थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर मांग रहा था रिश्वत…

लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले के बरियातू थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार को पलामू एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।आरोपी सब इंस्पेक्टर के द्वारा बरियातू थाना निवासी एक व्यक्ति से केस में फंसाने का डर दिखाकर रिश्वत की मांग की जा रही थी।

दरअसल, पलामू एसीबी की टीम को बरियातू थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया कि बरियातू थाना क्षेत्र में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार के द्वारा उसे अफीम के झूठे मामले में फंसने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग की जा रही है।सूचना के बाद एसीबी की टीम ने मामले की छानबीन की तो आवेदक के आरोप को सही पाया।मंगलवार को एसीबी की टीम ने आवेदक को 20 हजार रुपए देकर सब इंस्पेक्टर के पास भेजा। आवेदक से जैसे ही पुलिस अधिकारी ने रिश्वत के पैसे लिए, वैसे ही घात लगाकर बैठे एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

मिली जानकारी, के अनुसार आरोपी सब इंस्पेक्टर के द्वारा आवेदक से 3 लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी। वादी ने एसीबी को दिए गए आवेदन में यह बताया था कि उसके भतीजे को अफीम तस्करी के आरोप में जेल भेजा गया था।उसके बाद से पुलिस अधिकारी धीरेंद्र कुमार के द्वारा उसे भी केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। इसके बदले उससे 3 लाख रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी।पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी लगातार दी जा रही थी।परेशान होकर उसने मामले की शिकायत एसीबी से की। इसके बाद एसीबी ने आरोपी को रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में कई प्रकार के चर्चे हो रहे हैं।

error: Content is protected !!