दिनदहाड़े स्टूडियो मालिक की गोली मारकर हत्या, स्टूडियो में घुसकर मारी गोली…जांच में जुटी है पुलिस

 

चांडिल।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल में सोमवार को एक स्टूडियो मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।जानकारी के अनुसार,मुख्य बाजार स्थित कल्पना स्टूडियो के मालिक दिलीप गोराई जब सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे, तभी बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।घटना उस वक्त हुई, जब दिलीप रोजाना की तरह स्टूडियो खोलने पहुंचे थे। बाइक पर सवार दो अपराधियों ने स्टूडियो में घुसकर नजदीक से उसे गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल दिलीप को टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।