Ranchi:चुटिया में स्टूडियो संचालक सह झारखण्ड फ़ोटोग्राफिक एसोसिएशन के सदस्य ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…परिजनों के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज…
राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र में स्टूडियो संचालक सह झारखण्ड फोटोग्राफिक एसोसिएशन के सदस्य ने सोमवार की देर रात आत्महत्या कर लिया है।चुटिया के राज नगर,पॉवर हाउस कॉलोनी निवासी स्टूडियो संचालक अभिषेक कुमार चंदन ने सोमवार की देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।सूचना मिलने के बाद चुटिया पुलिस मंगलवार की सुबह मौके पर पहुँचकर शव कब्जे लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।देर शाम युवक का अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा नदी तट स्थित श्मशान घाट किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक के पिता प्रभात कुमार का चुटिया मेन रोड में चर्चित प्रभात स्टूडियो था।कुछ वर्ष पहले पिता का देहांत हो गया उसके बाद अभिषेक ने चुटिया के पक्का कुआं के पास स्टूडियो खोला औऱ स्टूडियो चला रहा था वहीं अभिषेक फोटोग्राफी का काम भी करता था।देर रात फोटोग्राफी कर घर लौटा था। अभिषेक इस बार झारखण्ड फोटोग्राफिक एसोशिएशन के कार्यकारी सदस्य चुने गए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक फोटोग्राफी कर देर रात घर आया।अभिषेक कमरे में चला गया।कुछ देर बाद घर वालों को कमरे से धड़ाम का आवाज सुनाई दिया।उसके बाद परिजन कमरे में जाने लगा तो दरवाजा अंदर से लॉक था।काफी मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया।अंदर जाते ही सबके होश उड़ गए।अभिषेक फंदे से लटका पाया।
स्थानीय लोगों की माने तो मामला प्रेम-प्रसंग को हो सकता है।युवक की शादी नहीं हुई थी।जबकि उसके छोटे भाई की शादी हो गई है।अभिषेक के परिजनों ने पुलिस को जो जानकारी दी है उसमें आत्महत्या का कोई कारण नहीं बताया है। पुलिस ने इस मामले में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।