गांडेय में किला ठोंक दो, मुनिया दीदी को जिता दो, झारखण्ड में सरकार बदल जाएगी-अमित शाह

 

गिरिडीह। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के गढ़ में गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह खूब गरजे। उन्होंने सरकार बदलने का एक मंत्र गांडेय की जनता को दिया। कहा, ‘झारखण्ड में सरकार बदलने के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं है।गांडेय में किला ठोंक दो।मुनिया दीदी को जिता दो,झारखण्ड में सरकार अपने आप बदल जाएगी।’

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी अमित शाह खूब बोले.कहा कि झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उसकी सरकार में शामिल कांग्रेस नेताओं के यहां से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं।इतने नोट झारखण्ड के आम लोगों ने कभी देखे भी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बना दो, हम भ्रष्टाचारियों को एसआईटी बनाकर जांच कराकर और हथकड़ी लगाकर सबको जेल भेजेंगे।

उन्होंने कहा कि अलग झारखण्ड राज्य के लिए लंबे समय तक झारखण्ड के लोगों ने संघर्ष किया।लेकिन, यहां के लोगों को अलग झारखण्ड राज्य भाजपा के नेतृत्व वाली अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने बनाया। जो लोग झारखण्ड राज्य का विरोध कर रहे थे, आज हेमंत सोरेन उनके साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं।

अमित शाह ने कहा कि झारखण्ड का युवा दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, बेंगलुरु, गुजरात और राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों में नौकरी करने के लिए जाते हैं।उन्होंने कहा कि 5 साल में इतने कल-कारखाने यहां लगाएंगे कि युवाओं को नौकरी करने के लिए बाहर नहीं जाना होगा। वे अपनी युवा पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता के साथ अपने घर में रह सकेंगे।

उन्होंने घुसपैठ के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा कहा कि झारखण्ड के युवाओं की नौकरी घुसपैठिए खा गए ।उन्होंने गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन से पूछा- कल्पना जी, आपके पति की नाक के नीचे आदिवासियों की आबादी घट रही है, घुसपैठिए बढ़ रहे हैं। लेकिन उन्हें आदिवासियों की नहीं, घुसपैठियों की चिंता है।

अमित शाह ने वादा किया कि भाजपा की सरकार बनने के बाद चुन-चुनकर घुसपैठियों को झारखंड से बाहर निकालेंगे। उन्होंने कहा कि घुसपैठिए समझते हैं कि उन्होंने भूमि हड़प लिए।अमित शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार ऐसा कानून बनाएगी कि न तो घुसपैठिये दूसरी, तीसरी शादी कर पाएंगे, न उनकी जमीन पर कब्जा कर पाएंगे।उन्होंने कहा कि घुसपैठियों ने आदिवासियों की जिन जमीनों पर कब्जा किया है, उन बेटियों को उनकी जमीन भी वापस दिलाएंगे।

राहुल गांधी कहते हैं कि अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे। अमित साह ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी सरकार है, राहुल बाबा क्या, उनकी चौथी पीढ़ी भी आएगी, तो जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 लागू नहीं कर पाएंगे।इनके राज में 10 साल तक आतंकवादी देश में आकर बम धमाके करते थे। ये लोग कुछ नहीं करते थे।आपने मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाया। हमने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया।

कांग्रेस पार्टी 70 साल से राम मंदिर को लटका, अटका और भटका रही थी। मोदी सरकार ने 5 साल में केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया, मंदिर बनाया और प्राण प्रतिष्ठा करके जय श्रीराम का जयघोष भी किया। राहुल बाबा आज तक राम मंदिर के दर्शन करने नहीं गए। अमित शाह ने कहा कि 550 साल के बाद पहली बार रामलला ने अपनी दीपावली टेंट की बजाय मंदिर में मनायी।

मोदी जी ने देवघर का नया हवाई अड्डा भी बनाया और देश भर के यात्री अब यहां आते हैं. कहा कि हेमंत बाबू घुस-घुसकर प्रचार कर रहे हैं कि सहारा के पैसों का क्या हुआ? अमित शाह ने कहा कि हेमंत बाबू और राहुल गांधी से पूछता हूं कि जब सहारा का पैसा डूबा, सरकार किसकी थी? यूपी में किसकी सरकार थी- अखिलेश यादव की।आज कांग्रेस और अखिलेश के साथ हेमंत बाबू बैठे हैं। अमित शाह ने कहा कि उन्हें जो करना है, करें, मैं कहता हूं-सहारा में जिन लोगों का पैसा डूबा है- उनका एक-एक पैसा हम वापस कराएंगे।

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी पत्थर पर लकीर होती है।उन्होंने कहा कि झारखण्ड की दीदियों को चिंता नहीं करना है। आपको 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिल जाएंगे। दीपावली और रक्षा बंधन पर मोदी जी की ओर से 2 गैस सिलेंडर फ्री में मिलेंगे।उन्होंने पूछा कि हेमंत सोरेन ने जो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, मिला क्या? उन्होंने कहा कि आप भाजपा की सरकार बनाओ, आपके खाते में 2000 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं।

error: Content is protected !!