डीपी ज्वेलर्स लूटकांड मामला:दो सब इंस्पेक्टर सहित सात पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने किया सस्पेंड….

 

राँची।राजधानी राँची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने शुक्रवार को भीषण लूट की घटना को अंजाम दिया था।एक करोड़ से ज्यादा गहने और नगदी लूट के साथ साथ दुकान के मालिक ओम वर्मा को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी थी।इस घटना के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले जगन्नाथपुर थाना के दो सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार और शैलेंद्र सिंह समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। इसमें एक वायरलेस पुलिसकर्मी इसके अलावा बाकी जमादार और सिपाही स्तर का पुलिसकर्मी शामिल है।

बता दें बिरसा चौक स्थित जेवर दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सभी अपराधी काफी देर से रेकी कर रहे थे।जैसे ही बिरसा चौक के आसपास से पीसीआर वैन दूसरी तरफ मूव किया सभी अपराधी दुकान के अंदर घुस गए।दुकान के अंदर घुसते ही मलिक ओम वर्मा और दूसरे कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया और फिर लूटपाट शुरू की गई।लगभग 20 मिनट तक चार बड़े-बड़े बैग में अपराधियों ने सारे गहने और नगद पैसे लूटकर बाहर निकले और फिर बाइक से सभी अपराधी हटिया की ओर भाग गए।

 

इसे भी पढ़ें:-राजधानी राँची में फिर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने जेवर दुकान से 1.40 करोड़ के जेवरात और नगदी लूटे,कपड़ा बदलकर भागे अपराधी…घटना सीसीटीवी में कैद

राजधानी राँची में फिर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने जेवर दुकान से 1.40 करोड़ के जेवरात और नगदी लूटे,कपड़ा बदलकर भागे अपराधी…घटना सीसीटीवी में कैद

error: Content is protected !!