पुराने सरकारी स्टाफ क्वार्टर से अज्ञात युवक का नग्न अवस्था में शव बरामद, घटनास्थल पर पहुंचे एसपी…
दुमका।झारखण्ड के दुमका जिला में नगर थाना क्षेत्र के खूंटा बांध तालाब के सामने एक जर्जर सरकारी स्टाफ क्वार्टर के कमरे से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया जाता है कि खूंटा बांध इलाके में सरकारी अधिकारियों और अन्य कर्मियों के काफी संख्या में सरकारी आवासीय भवन बने हुए हैं। जिसमें कुछ जर्जर हो चुके हैं और वहां कोई नहीं रहता है। ऐसे ही एक जर्जर भवन के आसपास से रहने वाले लोगों को दुर्गंध महसूस हुई तो उन्होंने भवन के अंदर जाकर देखा तो एक छोटे से कमरे में एक युवक का शव देखा।उसके शरीर पर एक भी कपड़े मौजूद नहीं थे।शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी मौत आठ-दस दिन पूर्व हुई है। लोगों ने इसकी चर्चा अगल-बगल की तो बात पुलिस तक पहुंची। पहले नगर थाना प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने वरीय अधिकारियों को सारी बात की जानकारी दी।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार खुद घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।इधर फॉरेंसिक जांच टीम भी पहुंच गई। जांच टीम के द्वारा बारीकी से घटनास्थल के सैंपल वगैरह लिए गए।पोस्टमार्टम के लिए शव कब्जे में ले लिया गया है।
इस पूरे मामले पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि सबसे पहले हम लोग शव की शिनाख्त का प्रयास कर रहे हैं। अगल-बगल के थानों से यह जानकारी प्राप्त की जा रही है कि कहीं कोई गुमशुदगी का मामला तो दर्ज नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। वैसे यह भी संभावना है कि युवक की कहीं अन्यत्र हत्या कर दी गई है और ठिकाने लगाने को उद्देश्य से यहां लाकर रख दिया गया हो।जांच जारी है।