ससुराल में दामाद की हो रही थी खातिरदारी…, पुलिस की दस्तक से खुली पोल…

 

जामताड़ा। ससुराल में दामाद की खातिरदारी खूब हो रही थी। आखिर काफी दिन के बाद दामाद पत्नी के मायके आया था। इसलिए वधु पक्ष के लोग दामाद की सेवा में लगे थे लेकिन वो उस घर में रहकर कुछ ऐसा कर रहा था कि पुलिस ने ससुराल में दस्तक देकर दामाद को ही उठा लिया।शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने दो साइबर अपराधी को पकड़ा। जिनके पास से 16 मोबाइल फोन, 28 सिमकार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया है।इनमें से एक आरोपी अपने ससुराल में आकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने जब छापा मारा तो दामाद का राज सबके सामने आ गया।

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने सूचना पाकर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सिंदरजोड़ी और नावाडीह गांव में छापामारी की। जहां से दो साइबर अपराधी को पकड़ने में पुलिस सफल रही। इसमें पकड़ा गया ताहिर अंसारी मसलिया थाना दुमका जिला का रहने वाला बताया गया है जो कर्माटांड़ के नावाडीह गांव में अपने ससुराल आया हुआ था। ये ससुराल में रहकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था जो पुलिस के हाथों पकड़ा गया।इस कार्रवाई में पकड़ा गया दूसरा साइबर अपराधी का नाम मुजाहिद अंसारी है।

पुलिसिया कार्रवाई में पकड़े गये साइबर अपराधी नामी सर्च इंजन का इस्तेमाल साइबर ठगी के लिए करते थे।पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे सर्च इंजन में विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों के कस्टमर केयर के नंबर्स में अपना फर्जी नंबर डाल देते थे।इन नंबर्स पर उपभोक्ताओं से समस्याओं का निपटारा करने के नाम पर उनके मोबाइल पर क्विक सपोर्ट एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करा लेते थे।इसके बाद 1 या 2 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट कराकर उनके बैंक की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर लेते और उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे।

इस मामले को लेकर प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि ये साइबर अपराधी सर्च इंजान में विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों के कस्टमर केयर में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर ठगी को अंजाम देते थे।डीएसपी ने बताया कि आरोपियों में एक ताहिर अंसारी जो मसलिया दुमका का रहने वाला है और नावाडीह अपने ससुराल में आकर भी साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था।इसके पास से ओडिशा का सिमकार्ड लगा हुआ मोबाइल पाया गया। पुलिस द्वारा जब्त सिमकार्ड में ओडिशा, पश्चिम बंगाल का निर्गत पाया गया है जिसको लेकर जांच की जा रही है। फिलहाल पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में बीएनएस और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे के कार्रवाई में जुट गई है।

error: Content is protected !!