गांडेय सीट से जीत के बाद कल्पना सोरेन से मिले समाजसेवी डॉ.विजय सिंह गागराई, दी जीत की बधाई…

 

राँची।झारखण्ड के गांडेय विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक चुनी गई पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से चक्रधरपुर के पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ.विजय सिंह गागराई ने मुलाकात की।उन्होंने कल्पना सोरेन को फूलों का गुलदस्ता सौंपकर जीत की बधाई दी।वहीं कल्पना सोरेन ने भी सिंहभूम लोकसभा सीट से जीती प्रत्याशी जोबा माझी के लिए चुनाव के दौरान पीपुल्स वेल्फेयर के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की।कल्पना सोरेन ने कहा कि चुनाव के दौरान जोबा माझी के पक्ष में पीपुल्स वेल्फेयर की टीम द्वारा किये गये मेहनत ने रंग दिखाया।जिससे प्रत्याशी जोबा माझी को भारी बहुमत से जीत मिली।इसके लिए समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई व उनकी टीम बधाई के पात्र है।

इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने संस्था द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य,खेल, संस्कृति व अन्य क्षेत्र में किये जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में नव निर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन को अवगत कराया।साथ ही क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी।इस पर नव निर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि जिस तरीके से जनता ने अपना स्नेह दिखाया है। आगामी विधानसभा चुनाव में भी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनेगी।हमारी कोशिश है की समस्याओं का निदान हो सकें और लोगों को मुलभूत सुविधाएं मिले।इसके लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।झारखण्ड के सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र व चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र का भी आगामी दिनों में तेजी से विकास किया जाएगा।

error: Content is protected !!