रामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा का इंजेक्शन खरीद-बिक्री करने वाला तस्कर…

 

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ पुलिस ने नशा का इंजेक्शन की खरीद बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की और रामगढ़ थाना क्षेत्र के कैथा शिव मंदिर के पास भवानी सिंह को पकड़ा। इस दौरान अन्य व्यक्ति भाग निकले। पकड़े गये व्यक्ति के पास से 26 पीस पेंटा जोसाइन इंजेक्शन (नशीला इंजेक्शन) बरामद किये गये। बरामद इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया गया कि नशीला इंजेक्शन यहां से अभी भाग गये व्यक्तियों के द्वारा गुमटी मालिक को दिया जाता है। यह इंजेक्शन गुमटी मालिक और वह बिक्री करते हैं, गुमटीनुमा दुकान से दो मोबाईल फोन एवं चार्जर भी बरामद हुए।

इधर रामगढ़ जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।इस संबंध में एसपी अजय कुमार की पहल पर एक वीडियो जारी किया गया है वीडियो कार्टून और एनिमेशन के आधार पर तैयार किया गया है, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर उसमें लगने वाला जुर्माना तथा अभियोजन के संबंध में बहुत ही सरल भाषा में बताया गया है।बताया गया कि भविष्य में लोगों को जागरूक करने के लिए और भी इसी प्रकार के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किये जायेंगे।

https://x.com/jhnewsrnc/status/1829909712386851152?t=GhAidaAgy4BejXi21NNw3w&s=08

error: Content is protected !!