Ranchi:दोहरे हत्याकांड के फरार छठे अपराधी को लगी पुलिस की गोली…
राँची।जिले में चान्हो थाना क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का एक अपराधी प्रिंस थाना प्रभारी का पिस्टल छीन कर फरार होने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान उसे पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी।बता दें चान्हो थाना क्षेत्र में स्थित एक आश्रम में हुई गोलीबारी में दोहरे हत्या मामले में फरार चल रहे अपराधी राँची के पथलकुदवा निवासी मो.प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी।इसी बीच सूचना मिली की हत्याकांड में शामिल मो.प्रिंस चान्हो इलाके में ही पनाह लिए हुए है।मिली सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम प्रिंस को गिरफ्तार कर हथियार सहित अन्य समान की बरामदगी के लिए जंगल में लेकर पहुँची,तभी अपराधी प्रिंस ने चान्हो थाना प्रभारी चंदन गुप्ता से पिस्तौल छीन कर फरार होने की कोशिश की। इसी दौरान पिस्तौल से चली एक गोली उसके पैर में जा लगी। गोली लगने के बाद प्रिंस को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर अस्पताल ले गया। अपराधी प्रिंस ने पुलिस का पिस्तौल छीन कर पुलिस पर ही फायरिंग करने की कोशिश की थी, लेकिन उसका यह प्रयास सफल नहीं रहा।इसके तुरंत बाद प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया है।थाना प्रभारी के अनुसार,फरार चल रहे मो.प्रिंस को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उसका इलाज चल रहा है.मामले में फरार चल रहे हैं छठे अपराधी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें चान्हो थाना क्षेत्र स्थित आनंदशीला आश्रम में हुए दोहरे हत्या केस में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया था।वही एक आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।छठे अपराधी प्रिंस की तलाश की जा रही थी।बता दें आनंदशीला आश्रम में बीते बुधवार की देर रात आश्रम एक साधु सहित दो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।आनंदशीला आश्रम के साधु मुकेश साह और राजेंद्र यादव की गोली मार हत्या कर दी गई थी।कांड में शामिल चार अपराधी जितेंद्र यादव, अरविंद यादव, सूरज पाहन और अफरोज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था,जबकि प्रिंस फरार था।