सोना चांदी लूटने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच महिला सहित 6 अपराधी होटल से गिरफ्तार

 

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद पुलिस के सहयोग से बोकारो पुलिस ने धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर के समीप स्थित होटल कोल फील्ड में छापेमारी कर सोना-चांदी लूटने वाले अंतर राज्य गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर बताया जाता है कि दो दिनों पूर्व बोकारो पुलिस ने बोकारो में गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया था। जिसके निशान देही पर शुक्रवार को पुलिस ने धनबाद के कोल फील्ड होटल में छापेमारी की।

इस दौरान पांच महिला सदस्यों व एक ड्राइवर समेत 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया और अपने साथ लेकर बोकारो चली गई है। बताया जाता है कि गिरफ्तार सभी लोग कोलकाता के रहने वाले हैं और पिछले तीन दिनों से धनबाद में अपना ठिकाना बनाए हुए थे। वही छापेमारी के दौरान क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में असमंजन का माहौल हो गया। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह के सदस्य धनबाद से ही लूटे गए व चोरी किए गए सोने चांदी व जेवरातों को ठिकाने लगाया करते थे।

error: Content is protected !!