जूता दुकानदार की चाकू मारकर हत्या,सड़क पर पड़ा मिला शव,पुलिस जांच में जुटी है…

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के पुटकी थाना क्षेत्र में एक जूता दुकानदार की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। उसका शव सड़क किनारे एक चाय दुकान के पास पड़ा हुआ मिला है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों ने क्षेत्र में चल रहे शराब दुकान के कारण आपराधिक गतिविधि बढ़ने का आरोप लगाया है।मामला पुटकी थाना क्षेत्र का है। जहां पुटकी चौक के पास रहने वाले जूता दुकानदार संतोष शर्मा की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।उनका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित उमेश साव की चाय दुकान के पास पड़ा हुआ मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक के भाई और पुटकी चेंबर के अध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे अवैध तरीके से शराब की दुकान के कारण अपराध हो रहे हैं।कई बार पुलिस को कहा गया।पुलिस द्वारा कार्रवाई तो की जाती है, लेकिन उसके बाद फिर से शराब दुकान चालू हो जाता है। देर रात तक शराब दुकान में शराब परोसी जाती है। जिसके कारण अपराधियों का रात भर जमावड़ा लगा रहता है।अपराधी रात में घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से निकल जाते हैं।उन्होंने कहा कि उनके भाई संतोष शर्मा की किसी से दुश्मनी नहीं थी।हीरालाल के मुताबिक, उनके माता-पिता भी बाहर गए हुए थे. उनकी पत्नी की डिलीवरी है। जिसके कारण वह पिछले कुछ महीनों से मायके में है।महुदा थाना क्षेत्र के लाल बंग्ला स्थित संतोष शर्मा की जूते की दुकान है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

error: Content is protected !!