इंजीनियरिंग के बाद कर रही थी जेपीएससी की तैयारी, शादी के 9 महीने बाद ही ससुराल वालों के प्रताड़ना से परेशान हाेकर लगा ली फांसी…
राँची।सुखदेवनगर थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में पति के साथ किराए पर रहकर जेपीएससी की तैयारी कर रही एक विवाहिता ने साेमवार काे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम रीतू कुमारी है और वह मूल रूप से बिहार के शेखपुरा की रहने वाली थी। 9 महीने पहले ही उसकी शादी इंजीनियर सूरज कुमार से हुई थी। शादी के बाद वह पति के साथ राँची शिफ्ट हाे गई थी और जेपीएससी की तैयारी में जुटी हुई थी। पति के अलावे अपनी छाेटी बहन काे भी साथ रखकर पढ़ा रही थी। कुछ दिनाें पहले ही पति किसी काम से बिहार स्थित पैतृक गांव गए थे जबकि छाेटी बहन पढ़ने के लिए लाईब्रेरी गई थी। इसी दाैरान खूद काे अकेला पाकर कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। लाईब्रेरी से वापस आने पर छाेटी बहन ने कमरे का दरवाजा खाेलने के लिए जब आवाज दी ताे काेई जबाव नहीं मिला। काफी आवाज देने के बाद बाद भी रीतू कमरे का दरवाजा नहीं खाेली। इसके बाद छाेटी बहन ने आस-पास के लाेगाें काे बुलाया और दरवाजा ताेड़ा ताे देखा कि वह रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से झूल रही है। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस काे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची और शव काे पाेस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दी। पुलिस ने पीड़ित पिता नीवन कुमार के बयान पर ससुराल वालाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
भाेपाल से पूरी की थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई, राँची में पति चलाते थे काेचिंग
रीतू कुमारी भाेपाल में रहकर एक निजी काॅलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद घर वालाें ने शेखपुरा निवासी सूरज कुमार से शादी कर दी। सूरज भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पुरी की है। शादी के बाद पति-पत्नी राँची में ही रहने लगे। पति ने लगभग 2 महीने पहले शास्त्री नगर में ही एक काेचिंग शुरू किया जहां पत्नी रीतू भी बच्चाें काे पढ़ाने के लिए जाती थी। अभी काेचिंग शुरू ही हुआ था कि पत्नी ने आत्महत्या कर ली