शकील ने जुद्दीन के साथ मिलकर सड़क पर नीलम के किए टुकड़े-टुकड़े,महिला के हाथ,कान और स्तन काट डाला,दोनों गिरफ्तार..

बिहार के भागलपुर जिले में दिल्ली के श्रद्धा हत्या केस जैसा ही ख़ौफ़नाक घटना को अंजाम दो भाइयों ने मिलकर दिया है।यहाँ नीलम नाम की महिला के शरीर के हिस्से काटकर हत्या कर दी गई। महिला के गांव के एक शख्स जिसका नाम शकील है उसने अपने भाई के साथ मिलकर महिला के हाथ,कान और स्तन काट डाले।बताया जा रहा है कि आरोपी उसका पैर भी काटने जा रहे थे, लेकिन किसी की आहट सुनकर दोनों वहां से भाग निकले। महिला को ढूंढकर इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन ज्यादा खून बह जाने से रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी शकील और उसके भाई मोहम्मद जुद्दीन को गिरफ्तार किया है। घटना शनिवार को पीरपैंती गांव में हुई। मृतका के परिजन

इस सम्बंध में महिला के बेटे कुंदन ने बताया कि वह अपनी माँ को लेकर साइकिल से ​पीरपैंती बाजार गया था। घर लौटते हुए सिंघिया पुल से कुछ दूर माँ को उतारकर वह बासा में रुक गया।माँ पैदल ही घर जाने लगी। उसी समय शकील और जुद्दीन ने वारदात को अंजाम दिया।

बताया कि उधर से गुजर रहे एक राहगीर ने महिला का चीखना-कराहना सुनकर महिला के पति अशोक यादव को फोन किया। पति ने बेटे को जानकारी दी। जब बेटा माँ के पास पहुंचा तो माँ खून से लथपथ दिखी। इसी हालत में माँ ने बेटे को बताया कि पीरपैंती बाजार के शकील ने अपने साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार से मेरे अंग काट दिए हैं और किसी को आता देख दोनों वहां से भाग निकले हैं।

आरोपियों ने मुर्गी काटने वाले चॉपर से महिला के अंग काटे थे। पुलिस ने आरोपियों के घर से और भी हथियार बरामद किए हैं। घटनास्थल से एक की चप्पल और गमछा, टूटी चूड़ियां और खून से सनी मिट्टी भी मिली है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

दुकान पर आने से रोका तो मारकर बदला लिया

इधर मृतका के पति अशोक यादव ने बताया कि वे किराने की दुकान चलाते हैं। उनकी पत्नी नीलम भी दुकान में बैठती थी। मोहम्मद शकील बिना किसी काम के अक्सर उसकी दुकान पर आता था। एक दिन पत्नी ने उसे कहा कि तुम्हारा चरित्र खराब है, इसलिए अब दुकान पर मत आना।अशोक ने बताया कि शकील ने बात मानकर दुकान पर आना तो बंद कर दिया, लेकिन इस बात को उसने दिल में बैठा लिया। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शकील खेती करता था। वहीं पर हमारा खेत भी है।

पैसे के लेन-देन को लेकर था विवाद: पुलिस

SDO और SDPO ने बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। SSP बाबूराम ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि महिला ने आरोपी से कुछ पैसे उधार लिए थे। पैसे लौटाने को लेकर एक महीने पहले भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। शनिवार को इसी को लेकर आरोपियों ने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।