होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट,होटल के मालिक,दो युवती और ग्राहक धराया…
डेस्क टीम:बिहार के अररिया शहर के मेन रोड स्थित सिटी हॉस्पिटल के समीप संचालित एक होटल में छापामारी कर पुलिस ने एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने होटल के मालिक समेत दो युवती एवं एक ग्राहक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक, युवतियों से पुलिस पूछताछ की। पुलिस ने यह कार्यवाई रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर की। पुलिस की इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया है।जानकारी के अनुसार नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटी हॉस्पिटल के समीप एक होटल में चोरी छिपे सैक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद एसडीपीओ रामपुकार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई और उक्त होटल में छापेमारी की गयी। छापामारी के दौरान होटल के फर्स्ट फ्लोर के एक कमरा से आपत्तिजनक स्थिति में एक युवती और युवक पाया गया। जबकि दूसरे कमरे में एक अन्य युवती मिली। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवती एवं एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने होटल में देह व्यापार कराने के लिए रिसेप्शन काउंटर पर बैठे होटल संचालक साहबीर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गयी युवती असम के अलग-अलग शहर की रहनेवाली है। नगर थानेदार शिव शरण साह ने बताया कि होटल पहले बस स्टैंड में संचालित था। लेकिन उसे अब बाजर जीरोमाइल मार्ग पर सिटी हॉस्पिटल के समीप संचालित किया जा रहा है। इस होटल में सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा है। यहां से देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिली थी इसके बाद यहां छापामारी की गयी है। होटल को सील करने की कार्रवाई हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस होटल में लगभग आधा दर्जन युवतियां देह व्यापार के लिए बाहर से लायी गयी थी तथा यह धंधा यहां बदस्तूर जारी था। पकड़े गये दोनों युवतियों के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। बताया कि सभी के खिलाफ फोनेटिक दे व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने होटल के संचालक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी होटल में इस प्रकार का धंधा होते पाया गया तो होटल संचालकों के खिलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस के इस कड़े रुख होटल संचालकों में भय व्याप्त हो गया है। ज्ञात हो कि शहर के ज्यादातर होटलों में इस तरह के धंधे खुलेआम संचालित हो रहे हैं। इससे पहले भी दो होटलों में छापेमारी कर पुलिस ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था।