सेक्स रैकेट:सोशल साइट्स से कॉल गर्ल की बुकिंग करना एक युवक को महंगा पड़ा…कॉलगर्ल ने होटल में की हंगामा…

झारखण्ड न्यूज exclusive

राँची।राजधानी राँची के स्टेशन रोड में एक होटल से देह-व्यापार के आरोप में युवक युवती को पुलिस ने पकड़ा है।।वहीं लड़की को होटल पहुँचाने वाले दलाल फरार हो गया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में एक होटल में कोडरमा के एक युवक ने गुरुवार को कमरा बुक कराया।गुरुवार की देर शाम युवक ने सेक्स रैकेट चलाने वाले एक गिरोह का सोशल साइट पर सर्च कर नम्बर निकाला।उसके बाद उस नम्बर पर फोन किया।उधर से रैकेट चलाने वाले सरगना ने होटल में ठहरे युवक के मोबाइल नम्बर पर कई लड़कियों का फोटो भेजा।सूत्रों की माने तो युवक के डिमांड अनुसार दलाल को पहले पैसा ऑनलाइन भेजा उसके बाद दलाल ने एक युवती को रात मे उस होटल में भेजा जहां युवक ठहरा हुआ था।

सूत्रों के मुताबिक  होटल में युवती के आने के बाद पैसों की डिमांड करने लगी।डिमांड पूरा होने पर युवक ने युवती के साथ सम्बंध बनाया।उसके बाद युवती शराब पीने लगी।अत्यधिक शराब पीने से युवती हंगामा करने लगी।युवक द्वारा शांत कराने की कोशिश की लेकिन युवती नशे में हंगामा करते हुए दरवाजे में सिर पटक ली।और होटल के बाहर चिल्लाने लगी।इसी बीच होटल कर्मी और अन्य लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी।पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँचीं।होटल से युवक और युवती को थाना लेकर आई।होटल के कमरे से आपत्तिजनक समान भी बरामद किया है।थाना में पूछताछ के बाद युवक ने पूरी घटना की जानकारी दी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा युवती से पूछताछ की गई लेकिन अपना पता नहीं बता रही है।बार बार कभी राँची कभी राँची से बाहर का बता रही है।फिलहाल युवती को महिला थाना में रखा गया है।वहीं पुलिस सेक्स रैकेट चलाने वाले सरगना की तलाश में जुटी है।इस सम्बंध में पुलिस ने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है,जांच जारी है।