नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, बरामद हुआ हथियारों का जखीरा…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ सीआरपीएफ और जिला पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट सुनील दत्त त्रिपाठी एवं गिरिडीह के एसपी डॉ बिमल कुमार को मिली सूचना के आधार पर पारसनाथ पहाड़ी पर सर्च अभियान चलाया गया।इस अभियान के दरमियान पारसनाथ के जोकाई नाला और गार्दी के नजदीक हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।इसकी जानकारी कमांडेंट सुनीलदत्त त्रिपाठी एवं जिला के एसपी डॉ बिमल ने शुक्रवार को दी है।

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा छिपाये गए हथियारों कर संदर्भ में मिल रही सूचना पर 154 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की टुकड़ी के साथ द्वितीय कमान अधिकारी दलजीत सिंह भाटी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार, सहायक कमांडेट सीएच तोम्बा सिंह, जीडी ओम प्रकाश वर्मा एवं खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप की एक टीम बनाते हुए सर्च अभियान चलाया गया।इस अभियान में नक्सलियों के द्वारा पारसनाथ पहाडी के खुखरा थाना क्षेत्र में चतरी कनाडीह गांव के ऊपर जोकाई नाला के नजदीक गार्दी के घने जंगल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद के साथ अन्य सामान बरामद किया गया।

एसपी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सिंटैक्स की टंकी में हथियार को रखा गया था टंकी को जमीन के अंदर छिपा दिया गया था।काफी मेहनत और सावधानी के साथ टंकी को जमीन से निकाला गया।

बरामद सामानों की सूची

  1. 303 बोल्ट एक्शन सिंगल शॉट राइफल (कंट्री मेड )- 08 पीस
  2. 12 बोर डबल बैरल (फैक्ट्री मेड ) – 1 पीस
  3. 315 बोर सिंगल शॉट राइफल (कंट्री मेड) – 04 पीस
  4. 7.62 एसएलआर राइफल विथ मैगजीन – 01 पीस
  5. वायर कटर (बिग साइज) – 02 पीस
  6. मैगज़ीन पाउच – 03 पीस
  7. पिस्टल पाउच – 01 नंबर
  8. इलेक्ट्रिक डेटोनेटर नंबर -33 कनेक्टिंग विथ वायर – 08 पीस
  9. 303 राउंड – 08 पीस
  10. चार्जर क्लिप – 06 नंबर
  11. राइफल गजे – 01 पीस
  12. कॉर्डक्स वायर – 14 बंडल
  13. एक्सपलोसिव – 02 बैग
  14. 7.62 राउंड – 38 पीस
  15. 9 एमएम – 10 पीस
  16. फिलर – 03 पीस
  17. केएफ 8 एमएम – 09 पीस
  18. निट्रोबेन्जने – 2.5 लीटर
  19. देसी कट्टा – 02 पीस
  20. सेमी आटोमेटिक देसी – 01 पीस
  21. एसटीसी – 700 आर/सेट – 01 पीस

 

error: Content is protected !!