साहिबगंज:ग्राम प्रधान होली कोड़ा की इलाज के दौरान मौत….सुबह अपराधियों ने टहलने के दौरान मारी थी गोली

 

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के बड़तल्ला गांव में पोखरा के समीप सोमवार की अहले सुबह टहलने के लिए निकले महादेववरण पंचायत के ग्राम प्रधान होली कोड़ा की अपराधियों ने गोली मार दी। इलाज के क्रम में भागलपुर के मायागंज अस्पताल में उनकी मौत हो गयी।गोली लगने के बाद परिजन उन्हें साहिबगंज सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सक डॉ प्रशांत ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सक डॉ प्रशांत ने बताया कि पेट में ही गोली फंसी हुई है। साहिबगंज सदर अस्पताल में सर्जन नहीं हैं।इस कारण बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

साहिबगंज सदर अस्पताल में ग्राम प्रधान होली कोड़ा ने अपने फर्द बयान में कहा था कि वह सुबह टहलने के लिए अपने मित्र पवन पंडित और सीटी कुमार के साथ बड़तल्ला गांव के पोखर की तरफ गए थे। इसी दौरान झाड़ी से एक व्यक्ति निकला और उनके ऊपर गोली चला दी।गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।उन पर गोली चलाने वाला शख्स बाबूपुर निवासी राजेंद्र बिन का दोस्त है। उस व्यक्ति को उन्होंने सुनील मुखिया के साथ पहले भी देखा था। मिर्जाचौकी मार्केट की जमीन को वे लोग हड़पना चाह रहे थे। इसका विरोध करने पर उन्हें गोली मारी गयी है।

इधर रेफर किये जाने के बाद परिजन उन्हें 108 एंबुलेंस से भागलपुर ले गये। मायापुर अस्पताल के डॉक्टरों ने होली कोड़ा के पेट में लगी गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया। उन्हें दो गोली लगी थी।ऑपरेशन के बाद ब्लड चढ़ाने के क्रम में सोमवार की शाम करीब पांच बजे उनकी मौत हो गयी।

इधर एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इलाज के दौरान होली कोड़ा की मौत हो गई है।अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है।जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।