साहिबगंज:गंगा नदी में समाई चालक समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ी को क्रेन से निकाला….देंखे वीडियो..

 

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के राजमहल अनुमंडल के गुदारा घाट पर शनिवार की सुबह दर्दनाक घटना घट गई। आग बुझाने के लिए गंगा नदी से पानी लेने गया अग्निशमन वाहन व चालक गंगा नदी में समा गए। लोगों के नजर के सामने गाड़ी गंगा की गहराई में चली गई। गाड़ी में मौजूद ड्रा‌इवर दरवाजा नहीं खुलने की वजह से वाहन के साथ गंगा में समा गया।

इधर कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर साढ़े 12 बजे गंगा नदी से वाहन समेत चालक को निकाला गया।अग्निशमन वाहन में मौजूद ड्राइवर अरुण कुमार मेहता की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वाहन चालक परिवार संग राजमहल में रहता था।

बताया जाता है कि राजमहल के मंगलहाट में किसी घर में आग लगी थी।राजमहल फायर स्टेशन से चालक अरूण कुमार जो पलामू जिला के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे गाड़ी लेकर निकले।वाहन में पानी नहीं रहने से फेरी घाट पर पहुंचे और पानी लेने के लिए गाड़ी खड़ी की। लेकिन वाहन अधिक डाउन होने की वजह से गंगा नदी में चली गई।

यह मामला राजमहल से मानिकचक के बीच चलने वाले जहाज यात्री के सामने घटी है। चालक ने निकलने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा खोल नहीं सका। देखते ही देखते वाहन व चालक गंगा में समा गए। स्थानीय गोताखोर की मदद से वाहन का पता लगा लिया गया। क्रेन के सहयोग से अग्निशमन वाहन को निकाला गया है। अग्निशमन पदाधिकारी मनोज शुक्ला ने बताया कि चालक अरूण कुमार पलामू जिला का रहने वाला था।वह दो बच्चे समेत परिवार संग राजमहल में ही रहता था।आगे की प्रक्रिया जारी है।