राजधानी राँची के घूसखोर सदर सीओ 37 हजार घूस लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा….घर से 11.42 लाख रुपए बरामद…
राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में नए साल के दूसरे दिन एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने राँची के सदर सीओ मुंशी राम को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मुंशी राम को उनके (कचहरी चौक के नजदीक) कार्यालय से ही गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की गई जिसमें 11 लाख 42 हजार रुपये बरामद किए गए। मामले की पुष्टि एंटी करप्शन ब्यूरो ने की है।
सदर सीओ मुंशी राम को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है।मुंशी राम राँची में रहने वाले एक व्यक्ति से उसकी जमीन नापी के लिए 37 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। पीड़ित ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। जिसके बाद एसीबी की टीम हरकत में आई।
पूरे मामले पर झारखण्ड के डीजीपी सह प्रभारी डीजी एसीबी, अनुराग गुप्ता ने प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी।डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति से मुंशी राम ने जमीन के सीमांकन के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो को सूचना दी। जिसके बाद डीएसपी स्तर के अधिकारियों के द्वारा मामले की पड़ताल की गई, जिसमें सच्चाई पाई गई।मामले की पुष्टि होने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम राँची के कचहरी चौक स्थित अंचल कार्यालय में पीड़ित व्यक्ति के साथ पहुंची और जब पीड़ित व्यक्ति मुंशी राम को पैसे देने लगा तब पहले से मौजूद टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया
मामले की जांच के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने गुरुवार को मुंशी राम के कार्यालय में छापेमारी की और उन्हें 37 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मुंशी राम के घर पर भी छापेमारी की जहां से 11 लाख 42 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई।