बोकारो में नकाबपोश अपराधियों ने सेवानिवृत इस्पातकर्मी को मारी गोली, स्थिति गंभीर… जांच में जुटी है पुलिस

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो में सेक्टर-12 थाना क्षेत्र में एसबीआई के समीप शनिवार की देर रात को सेवानिवृत इस्पातकर्मी ललन सिंह (67 वर्षीय) को बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने सीने में गोली मारकर फरार हो गये। स्थानीय लोगों के हो-हल्ला मचाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इलाज के लिए बोकारो के जेनरल अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में दाखिल कराया। इसके बाद एसपी मनोज स्वर्गियारी,सिटी डीएसपी आलोक रंजन,सेक्टर-12 के थाना प्रभारी सुभाष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

बोकारो के सेक्टर-12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने रविवार को बताया कि घायल ललन सिंह की स्थिति स्थिर है। एक्स-रे में गोली सीने के अंदर नहीं दिख रही है। फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में आईसीयू में इलाज चल रहा है।ललन सिंह बीएसएल के अग्निशमन विभाग में कार्यरत थे। शनिवार की रात को वे सेक्टर-2 ए आवास में थे। इस दौरान किसी ने उनको मोबाइल पर फोन कर बुलाया। इसके बाद वे सेक्टर-12 गये थे।उसी वक्त अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।फिलहाल उनका बयान नहीं लिया जा सका है। उनके होश में आने के बाद ही बयान लिया जा सकेगा।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि सेक्टर-12 में रहने वाले किसी व्यक्ति को ललन सिंह ने कर्ज दी थी।उस कर्ज की राशि लेने वह सेक्टर-12 गये थे। इस बीच नकाबपोश बाइक सवार तीन अपराधियों ने एसबीआई के पीछे सेक्टर-12 बी में उन्हें घेर लिया।उनकी बाइक रोक कर उन पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दी।एक गोली उनके सीने में लगी। इसके बाद वे गिर गये। उनके गिरते ही तीनों अपराधी बाइक से फरार हो गये। जानकारी मिलने पर घायल ललन सिंह के परिचित सुरेश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और फोन कर परिजनों को सूचना दी। परिजन बीजीएच में है।

एसपी मनोज स्वर्गियारी ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी टीम में शामिल पुलिस अधिकारी जांच में जुट गये हैं। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।ताकि, नकाबपोश युवकों के बाइक का नंबर ट्रेस हो सके।साथ ही नकाबपोश की पहचान हो सके। जांच टीम में शामिल पुलिस अधिकारी कई जगह देर रात से ही दबिश डाल रहे हैं।मामले में कई पुराने और जेल से छूटे अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है।फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है।पुलिस बोकारो सीमा से सटे दूसरे जिलों के पुलिस को भी अलर्ट किया है।

“जांच शुरू कर दी गयी है। आसपास लगे सीसीटीवी का सहारा भी लिया जा रहा है। हमलावरों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।घटना में शामिल सभी अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।”–आलोक रंजन, सिटी डीएसपी, बोकारो

error: Content is protected !!