Ranchi:द विनायका अस्पताल के डॉक्टर सहित तीन पर प्राथमिकी दर्ज,अपने आपको सेन्ट्रल ब्यूरो का अधिकारी बताते हुए जाति-सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गुंडागर्दी का आरोप

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के अमेठिया नगर स्थित मेक्स ऑर्थोपेडिक्स अस्पताल के निदेशक डॉ अरुण कुमार दास ने अमेठिया नगर स्थित द विनायका अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के डाक्टर चंदन कुमार,डॉक्टर के चालक,सुरक्षा गार्ड एवं सिपाहियों पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गुंडागर्दी एवं उदंडता करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।प्राथमिकी में डॉक्टर6 अरुण कुमार दास ने बताया कि एक मार्च की शाम चार बजे उनकी अनुपस्थिति में डाक्टर चंदन अपने चालक,गार्ड एवं सिपाही के साथ उनके अस्पताल में आकर स्वयं को सेन्ट्रल ब्यूरो का अधिकारी बताते हुए मैन गेट को बंद करवा दिया गया और मेरे पुरे अस्पताल में घूम घूम कर अस्पताल के कर्मी एवं मरीजों के साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गुंडागर्दी एवं उदंडता करने लगे।मेरे स्टाफ के द्वारा आईडी कार्ड मांगने पर धमकाते हुए गिरफ्तार करवाने की धमकी दी।आरोप लगाया कि पूर्व में भी डाक्टर चंदन कुमार के द्वारा कई बार उनके अस्पताल को बंद करवाने की धमकी दी है।डॉक्टर अरुण ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज एवं घटनाक्रम की मोबाइल रिकोर्डिंग भी दी है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है।बता घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुई।जिसमें डॉक्टर चंदन के द्वारा धमकी दी जा रही है।