Ranchi:दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पर एक दर्जन मामले दर्ज है..

राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत मौलाना आजाद कॉलोनी के रहने वाले बिल्डर सह जमीन कारोबारी मोहम्मद सलीम खान के घर में घुसकर दो करोड़ की रंगदारी मांगने एवं नहीं देने पर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देने के मुख्य आरोपी गुफरान खान उर्फ छोटू खान उर्फ छोटन को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।इस सम्बन्ध में नामकुम थाना में प्रेसवार्ता कर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि भुक्तभोगी सलीम खान ने छोटूज,रिज्जू सहित 15 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने पूर्व में रिज्जू को जेल भेज दिया था।फरार हिंदपीढ़ी निवासी छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक देशी कट्टा एवं जिंदा गोली बरामद की गई है।बताया कि अपराधी छोटू पर विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

error: Content is protected !!