बाल अधिकार कार्यकर्ता के कंप्लेन पर NCPCR ने राँची उपायुक्त को लड़कियों को नौकरी लगाने के मामले में करवाई का आदेश दिया
राँची।राजधानी राँची में लड़कियों को नौकरी दिलाने का पोस्टर लगाने मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान लिया है। राँची डीसी को कार्रवाई का आदेश दिया है।बाल अधिकार कार्यकर्ता बैजनाथ कुमार के शिकायत पर बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि राँची में दिल्ली की एक broomes नामक कंपनी द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहे रेलवे स्टेशन बस स्टॉप पर पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा है कि दिल्ली में नौकरी के लिए संपर्क करें पोस्टर में मासिक सैलरी 13000 से 16000 इसके अलावा रहना खाना मुक्त होने का उल्लेख किया गया है।कंपनी की वेबसाइट और पोस्टर में कंपनी का रजिस्ट्रेशन एवं लीगल जानकारी नहीं दी गई है।इनके लोगो में मेड माफिया लिखा हुआ है।इस कंपनी में कोई उम्र सीमा का उल्लेख नहीं किया गया है।जिस पर बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए राँची डीसी को कार्रवाई करते हुए शिकायतकर्ता को सूचित करने का निर्देश दिया है।