Ranchi:नशा और अड्डेबाजी करने से मना किया तो कार पर किया फायरिंग,तीन युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद

 

राँची।राजधानी राँची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के करम चौक पास गोलीबारी करने वाला तीन युवक गिरफ्तार हुआ है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंकुश चौबे, अविनाश चौबे और अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक देसी पिस्टल और दो गोली बरामद किया गया है।शनिवार को डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के करम चौक के पास बीती रात नशे में आरोपी युवको ने पहले बकझक किया फिर घर से हथियार लाकर वहां खड़े गाडियों पर फायरिंग की।घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवको को गिरफ्तार कर लिया।

error: Content is protected !!