Ranchi:पांच सब इंस्पेक्टर और एक एएसआई का तबादला

राँची।राँची में पांच सब इंस्पेक्टर व एक एएसआई का तबादला हुआ है एसएसपी सुरेंद्र झा ने बुधवार को इन सभी पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया।इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जानिए कौन कहां गए:

1 चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार को पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया.

2 कोतवाली थाना में पदस्थापित बादल दास को चान्हो थाना प्रभारी बनाया गया।

3 सदर थाना में पदस्थापित विकास आर्यन को खादगढ़ा टीओपी प्रभारी बनाया गया.

4 डोरंडा थाना में पदस्थापित विष्णुकांत को दशम फॉल थाना प्रभारी बनाया गया।

5 खादगढ़ा टीओपी प्रभारी एएसआई भीम सिंह को कोतवाली थाना में पदस्थापित किया गया।

error: Content is protected !!