Ranchi:हथियारबंद अपराधियों ने खलारी में तीन हाईवा डंपर में लगाई आग,कई राउंड की फायरिंग… जांच में जुटी पुलिस…

 

खलारी थाना क्षेत्र के पुरानी राय निर्मल महतो चौक पर हाइवा डंपर से उठती आग की लपटें,दमकलकर्मियों द्वारा आग बुझाया..

 

राँची।जिले के खलारी थाना क्षेत्र के निर्मल महतो चौक पर हथियार बंद अपराधियों ने तीन हाईवा डंपर में लगाया आग।वहीं तीन से चार राउंड फायरिंग कर दशहत फैलाया है।सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर खलारी पुलिस, मैक्लुस्कीगंज पुलिस और पिपरवार पुलिस मौके पर पहुंची।दमकलकर्मियों ने आग बुझाया लेकिन तीनों वहां पूरी तरह जल गया है।दो वाहन में डस्ट और एक में गिट्टी लदा हुआ है।घटना साढ़े तीन से चार बजे भोर के समय का बताया जा रहा है।

घटना के दौरान हाइवा के ड्राइवर और खलासी को सड़क पर उतारकर उनके साथ मारपीट की और उनके मोबाइल तक छीन लिए।जिन वाहनों को आग के हवाले किया गया है उनके चालकों ने बताया कि अचानक सड़क पर उनके वाहनों को रोक दिया गया।उनके साथ मारपीट की गई और एक-एक करके तीनों को आग के हवाले कर दिया।

 

मामले की जानकारी मिलने के बाद खलारी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी अपराधी फरार हो चुके थे। आगजनी की सूचना पर मैक्लुस्कीगंज थाने की टीम भी मौके पर पहुंची।इसके बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। खलारी थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि कोयला लेकर जा रहे तीन वाहनों को आग के हवाले किया गया है। आग नक्सलियों द्वारा लगाई गई है या किसी आपराधिक संगठन द्वारा इसकी जांच की जा रही है। इलाके में सर्च अभियान भी शुरू किया गया है।

इधर अपराधियों/नक्सलियों के विरुद्ध आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।बताया जा रहा है कि बीते दिनों पुलिस द्वारा आलोक गिरोह के खलारी स्थित राहुल तूरी के घर की गई कुर्की जब्ती का असर है।आशंका जताया जा रहा है कि कुर्की जब्ती के बाद गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है।

error: Content is protected !!