Ranchi:युवक की बेहरमी से हत्या कर कंबल में लपेटकर फेंका शव,जांच में जुटी पुलिस..

राँची।राजधानी राँची के रिंगरोड में युवक की बेहरमी से हत्या कर अपराधियों ने उसके शव को कंबल में लपेटकर फेंक दिया।यह मामला धुर्वा थाना क्षेत्र के रिंग रोड स्थित बालसिरिंग पुल के पास की है।जहां शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिला है।मृतक युवक के चेहरे हमला किया है। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है, घटना की सूचना मिलने के बाद हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा और धुर्वा थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।

रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

शुक्रवार की सुबह बालसिरिंग पुल के पास से गुजर रहे लोगों ने एक व्यक्ति का शव देखा।जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर रही है।इस मामले में आशंका जताई जा रही है, कि युवक की हत्या कहीं और कर उसके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है।आसपास के लोगों से पुलिस ने युवक की शिनाख्त कराने की कोशिश भी की लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है।युवक खाकी हाफपैंट पहने हुआ है।इससे आशंका जताया जा रहा है कि कहीं किसी सुरक्षा बल का जवान तो नहीं है।फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

error: Content is protected !!