Ranchi:युवक ने कीटनाशक पीकर किया आत्महत्या का प्रयास…..किसान की करंट लगने से मौत..

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र के कठचांचो गांव निवासी रंजीत महतो ने मंगलवार की सुबह अपने घर में कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया। बताया जाता है कि रंजीत की पत्नी मायके गई है। सुबह 10 बजे पत्नी से मोबाइल से बात करने के बाद उसने गुस्से में घर में रखा कीटनाशक पी लिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तब परिवार के लोग उसे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया। मांडर रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया है।

वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के उचरी निवासी 55 वर्षीय किसान बुद्द उरांव की मौत करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे की है। बताया जाता है कि बुद्द सुबह अपने धान खेत की ओर गया था जहां 11 हजार वोल्ट वाला तार उसके ऊपर गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने उसे रेफरल अस्पताल मांडर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पंचायत के मुखिया बहादुर उरांव ने बताया कि पोस्टमार्टम से आने के बाद देर शाम उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

error: Content is protected !!