Ranchi:एटीएम से पैसे निकालने गए लेकिन पैसा नहीं निकला,खाते से निकल गया 90 हजार

राँची।साइबर अपराधी बुजुर्गों को लगातार अपना शिकार बना रहे है। पंडरा थाना क्षेत्र में 73 साल के बुजुर्ग को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया और उनके खाते से 90 हजार रुपए निकाल लिए। इस संबंध में केदार नारायण मिश्रा ने पंडरा ओपी में 18 अप्रैल को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वे 18 अप्रैल को पिस्का मोड़ स्थित बैंक अॉफ इंडिया के एटीएम से पैसा निकालने गए थे। लेकिन पैसा नहीं निकला। कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 90 हजार की निकासी हो गई है। फिर बुजुर्ग ने बैंक के कस्टमर केयर को पहले शिकायत की, जहां से उन्हें संतोष जनक उत्तर नहीं मिला तो थाने में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!