Ranchi:होटल में लहरा रहे थे हथियार,डीएसपी के नेतृत्व में तीन थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर पाँच लोगों को पकड़ा…

राँची।राजधानी राँची के धुर्वा थाना अंतर्गत रिंगरोड में स्थित जग्गू ढाबा में हथियार के साथ पांच युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। इनके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस पुलिस ने जब्त किया है। जिनके पास से हथियार मिला है उनमें लालू महतो और मो.शाहिद शामिल है। रिंग रोड में होटल में बैठकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। पकड़े गए लालू महतो और मो. शाहिद होटल में ही हथियार लहरा रहे थे। इसकी सूचना हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा को मिली। इसके बाद धुर्वा थाना,तुपुदाना थाना और पुंदाग थाना प्रभारी के नेतृत्व में उक्त होटल की घेराबंदी की गई। पुलिस ने पांचों लोगों को पकड़ा तो उनके पास से हथियार व कारतूस मिले। सभी से पुलिस धुर्वा थाना में पूछताछ कर रही है कि वे क्या करने वाले थे। पूछताछ में यह भी जानकारी मिली है कि उनमें से दो जमीन दलाली का काम करते है।वहीं पुलिस पूछताछ में तीन लोगों ने बताया कि वो ढाबे में खाना खाने पहुंचे थे।फिलहाल पुलिस पांचों से पूछताछ कर रही है।