Ranchi:सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत….लकड़ी काटने पेड़ पर चढ़ा,गिरकर मौत…पत्नी की मौत,पति गिरफ्तार

राँची।जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में एनएच 33 पर उकरीद नकवाटोली गांव के पास एक टोयटा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना गुरुवार की रात करीब 12 बजे की है। मृतक आकाश कुमार गोप और बबलू कुमार गोप रामगढ़ जिले के सिरका के अरगड़ा गांव के निवासी थे।पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि आकाश और उसका दोस्त बबलू बाइक से राँची से रामगढ़ की ओर जा रहे थे इसी बीच एक टोयटा गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया। ओरमांझी पुलिस दोनों शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

●जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सहेदा गांव निवासी 32 वर्षीय सुखराम भोगता की पेड़ से गिरकर मौत हो गई। घटना गुरुवार की शाम पांच बजे की है। बताया जाता है कि सुखराम सहेदा मोड़ के पास जलावन की लकड़ी काटने गया था। लकड़ी काटने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह पेड़ से नीचे गिर गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए रिम्स ले गए परंतु रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सिकिदिरी पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

● जिले के मांडर पुलिस ने दो दिन पूर्व करकरा गांव में विवाहिता यासमीन परवीन की मौत के मामले में उसके पति मुंसफ अंसारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। घटना को लेकर यासमीन की मां ने उसके पति, सास और ससुर पर यासमीन की हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ज्ञात हो कि दो दिन पहले यासमीन का शव उसके ससुराल में संदिग्ध अवस्था में पाया गया था। वहीं ससुरालवालों का कहना था कि यासमीन ने आत्महत्या की है जबकि उसके मायकेवालों ने यासमीन के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। यासमीन की शादी दो वर्ष पहले हुई थी और उसकी एक साल की बेटी भी है।