Ranchi:दो अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली,गोली बाँह में लगी है,रिम्स रैफर किया गया।

राँची।देर शाम मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ में शाहिल रिजवी नामक युवक को मारी गोली।गोली युवक के बांया बाँह मे लगी है।युवक को स्थानीय लोगों ने डकरा हॉस्पिटल में ले गया जहां इलाज के बाद पुलिस ने रिम्स रैफर कर दिया है।मिली जानकारी अनुसार अज्ञात अपराधियों ने साहिल के ऊपर दो गोली चलाया गया लेकिन एक गोली नहीं लगा दूसरी गोली बाँह में लगी।अपराधी गोली मारकर भाग निकला।गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची।इधर पुलिस ने शाहिल से अपराधियो के बारे में जानकारी ली और धड़पकड़ में जुटी है।वहीं घायल को रिम्स भेज दिया है।

error: Content is protected !!