Ranchi:लव ट्रायंगल के चक्कर में युवक की हत्या करने पहुँचा था…पुलिस के हत्थे चढ़ा दो भाई…..बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले कुख्यात अपराधी सहित तीन गिरफ्तार,कई हथियार बरामद…

 

राँची।जिला के नगड़ी और बेड़ो इलाके से राँची पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल, कार्बाइन और राइफल के साथ-साथ कई कारतूस भी बरामद किया है। नगड़ी इलाके से गिरफ्तार अपराधी लव ट्रायंगल में एक युवक की हत्या करने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही राँची पुलिस ने उसे धर दबोचा है। 

ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि जुनैद अंसारी और सज्जाद अंसारी उर्फ वकील दोनों ही एक लड़की से प्यार करते है। लेकिन लड़की को पाने की चाहत में जुनैद अंसारी ने अपने भाई जुबैर अंसारी के साथ मिलकर वकील को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर बैठे थे। जुनैद और जुबैर ने मिलकर वकील को अवैध हथियार लेकर मारने पहुंचे थे। दोनों भाइयों ने मिलकर वकील को मारने की कोशिश भी की, लेकिन वकील मौके से भागने में कामयाब रहा, जिसके कारण उसकी जान बच गई।

पीड़ित अपनी जान बचाकर सीधे नगड़ी थाना पहुंचा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद नगड़ी थाना प्रभारी अभिषेक राय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जुनैद और जुबेर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। तलाशी के दौरान जुनैद के पास से एक काले रंग का रेगुलर पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया गया है।

बेड़ो से तीन अपराधी गिरफ्तार, राइफल और कार्बाइन बरामद

इधर राँची पुलिस को रविवार को ही दूसरी बड़ी कामयाबी उस समय हासिल हुई जब कुख्यात मंसूर और उसके दो अन्य साथियों को दो बड़े हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया की सूचना मिली थी की वांटेड मंसूर अंसारी उर्फ लंगड़ा अपने गिरोह के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।सूचना मिलने पर नगड़ी और बेड़ो पुलिस की संयुक्त टीम ने एक साथ मिलकर मंसूर की तलाश शुरू की।

इसी दौरान टीम को सूचना मिली की मंसूर बेड़ो के चनगनी स्कूल के पास देखा गया है।सूचना की पुष्टि होने पर तुरंत टीम ने स्कूल की घेराबंदी की और मौके से मंसूर अंसारी, लक्की उरांव और शहबाज अंसारी को धर दबोचा. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक राइफल और एक देसी कार्बाइन बरामद किया गया है।

मंसूर और लक्की का आपराधिक इतिहास

ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि मंसूर और लक्की दोनों का ही आपराधिक इतिहास रहा है।मंसूर के ऊपर राँची के मांडर, इटकी, नगड़ी और कोतवाली थाना में कई मामले दर्ज हैं।

 

error: Content is protected !!