Ranchi:एटीएम मशीन के कार्ड स्ट्रिप को बदलने का किया प्रयास,सायरन बजने पर अपराधी हुआ फरार…

 

राँची।राजधानी राँची में अपराधियों ने एटीएम के कार्ड स्ट्रिप को बदलने का प्रयास किया।यह घटना रविवार को सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज चौक के पास हुई है। जहां अपराधियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में कार्ड स्ट्रिप बदलने का प्रयास किया।इसी दौरान एटीएम रूम में लगे सायरन अचानक बजने लगा।इसी दौरान अपराधी मौके से फरार हो गया। इसके कुछ देर के बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच करने लगी।जांच के दौरान पाया गया कि मशीन के कार्ड स्ट्रिप को बदलने की कोशिश की गई थी, जिसके कारण सायरन बजने लगा था।हालांकि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक अपराधी फरार हो चुके थे।एटीएम की जांच करते अधिकारी

जानकारी के अनुसार सायरन बजने के बाद बैंक के मैनेजर ने तुरंत सुखदेवनगर पुलिस को मामले की सूचना दी।पुलिस की टीम भी तुरंत एटीएम तक पहुंची, हालांकि तब तक वहां से स्ट्रिप बदलने वाला गायब हो चुका था। अगर सायरन नहीं बजता तो जो भी एटीएम से पैसे निकालने आता उसके पैसे एटीएम में फंस जाते और वो पैसे गायब कर दिए जाते।मौके पर बैंक के अधिकारी पहुँचे और जांच में किसी तरह की निकासी किए जाने का मामला सामने नहीं आया है।एटीएम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।