Ranchi:टीओपी प्रभारी ने 50 से अधिक बाइक चुराने वाले गिरोह के सदस्य को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा…..सरगना की तलाश जारी…

राँची।मोरहाबादी टीओपी प्रभारी एसआई सत्यप्रकाश उपाध्याय ने एक बड़े बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। वहीं टीओपी प्रभारी सत्यप्रकाश उपाध्याय ने इस बाइक चोर गिरोह के एक अभियुक्त बाजार टांड टांगर कांके निवासी विकास कुमार को फिल्मी अंदाज में दबोचा। प्रभारी ने विकास को पूर्व में चोरी के सीसीटीवी से मिले तस्वीर के माध्यम से गिरफ्तार किया है। विकास को पुलिस ने 15 फरवरी की सुबह 11.30 बजे आक्सीजन पार्क के पास से तब पकड़ा जब वह एक पार्किंग में लगी बाइक का लॉक चोरी करने के लिए खोल रहा था। इसी दौरान एसआई सत्यप्रकाश सादे लिबास में थे। उनकी नजर उसपर पड़ी तो वे उसके पास गए। उन्हें देखकर वह घबरा गया और भागने लगा। लेकिन सत्यप्रकाश ने उसे करीब एक किलोमीटर दौड़ाकर दबोच लिया। उससे पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह बाइक चोरी कर रहा था। इसके बाद विकास कुमार ने पुलिस को पूछताछ में ऐसी चौकाने वाली जानकारी दी है कि उसे सुनने के बाद पुलिस के होश उड़ गए।

अपने साथी सोहेल अंसारी के साथ 50 से अधिक बाइक की चोरी कर चुके है दोनों

विकास ने पुलिस को बताया कि वह नवंबर 2023 में बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका है। उसके बाद जेल से निकलने के बाग लगातार बाइक चोरी करने लगा। उसका साथी सोहेल अंसारी उर्फ सोहेब अंसारी है। जो चान्हो के टांगर बीजूपाड़ा का रहने वाला है। उसके साथ राँची से बाइक चोरी करने के बाद वे लोग कांके रिंग रोड में बाइक लाते थे। जिसे सोहेल लेकर चान्हो चला जाता था। वहां वह अपने कबाड़ी दुकान में बाइक काट देता था। बाइक के इंजन को अलग कर मशीन से उसका नंबर को मिटा देता था। फिर इंजन पर लोहे के कील से अलग दूसरा नंबर अंकित कर देता था। फिर बाइक से पार्ट्स को अलग अलग कर बेच दिया करते थे।पुलिस ने छापेमारी कर तीन बाइक सहित भारी मात्रा में बाइक के पार्ट बरामद किया है।

इन जगहों से दोनों ने की सबसे अधिक बाइक की चोरी

-आक्सीजन पार्क
-करमटोली तालाब
-रानी चिल्ड्रन अस्पताल
-मिलिट्री कैंप रेडियम रोड
-फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी
-राँची कॉलेज गेट
-मोरहाबादी मैदान के पास बने मंच
-बिजली आफिस मोरहाबादी
-न्यूक्लियस मॉल

50 लाख से अधिक की बाइक की कर चुके है चोरी, आधे से भी कम दाम में बेचते थे पार्ट्स

गिरफ्तारी के बाद विकास कुमार ने बताया कि 50 लाख रुपए से अधिक मूल्य के बाइक की दोनों ने चोरी की है। बाइक के पार्ट्स को काटने के बाद उसे आधे से भी कम दाम में बेच दिया करते थे। पुलिस अब उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है। साथ ही उन दुकानों के लोगो को भी तलाश रही है जिसे ये चोरी की बाइक के पार्ट्स बेचते थे।

error: Content is protected !!