Ranchi:हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की मौत,मृतकों में दो सगी बहनें …
राँची।जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बालू मंदिर के पास पिठोरिया-चंदवे रोड पर हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो सगी बहनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे युवक ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना रविवार की देर शाम की है। जानकारी के अनुसार, पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओयना निवासी 22 वर्षीय अशफाक अंसारी ठाकुरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जाड़ी स्थित अपनी बुआ की बेटी (आफरीन परवीन और आफिया परवीन दोनों नाबालिग) के साथ बाइक से ओयना अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में चंदवे की ओर से आ रहे हाईवा (जेएच 10बीटी-6082) ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीनों भाई-बहन की मौत हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया जिससे सड़क के दोनों ओर एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई।
पिठोरिया-चंदवे रोड पर दुर्घटना के बाद हाईवा चालक बॉबी महतो लोहरदगा के ग्राम ऊपर हिसरी निवासी को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। घटना की सूचना के आधा घंटे के बाद पिठोरिया थाना प्रभारी सदल बल पहुंचे और ट्रक चालक को कब्जे में लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने पिठोरिया चंदवे मार्ग जाम कर ट्रक ऑनर को बुलाने की मांग पर अड़ गए। जानकारी मिलने पर डीएसपी अमर कुमार पांडेय घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर पांच बजे से लगा जाम रात नौ बजे हटाया।
ग्रामीणों ने डीएसपी से वार्ता के दौरान मृतक के आश्रितों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी, वाहन मालिक और पीड़ित परिवार के बीच वार्ता कराकर तत्काल अधिकतम मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं पिठोरिया-चंदवे रोड पर और चौक-चौराहा पर स्पीड ब्रेकर लगवाने, वाहन चालक को लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में अधिकतम सजा दिलाने आदि मांगे रखी। इसके बाद डीएसपी द्वारा लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।
परिजनों ने बताया कि 25 अप्रैल को अशफाक अंसारी के घर में चचेरी बहन की शादी होनेवाली है। शादी में शामिल होने के लिए अशफाक अपनी बुआ की दोनों बेटियों को लेकर ओयना स्थित अपने घर ला रहा था। अशफाक पेशे से प्लंबर मिस्त्री का काम करता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।