Ranchi:दो शूटर सहित तीन गिरफ्तार,जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड के मुख्य गवाह व उसके अकाउंटेंट की बीते दिनों हत्या की थी…

राँची।जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड के मुख्य गवाह और उसके अकाउंटेंट की बीते पांच जुलाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर गठित एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल दो शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के ग्लैक्सिया मॉल के सामने काली मंदिर के पीछे गली में शाम के करीब 4.30 बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।गोली लगने की घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोग और संजय कुमार के परिजनों द्वारा संजय कुमार को कार से हॉस्पिटल ले जाया गया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

error: Content is protected !!