Ranchi:कार के धक्के से घायल युवक की मौत,घर के बाहर खड़ा था,तेज रफ्तार में कार अनियंत्रित होकर युवक को चपेट में लेकर पलट गया

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र के ब्राम्बे भट्ठाटोली के पास शुक्रवार को कार की टक्कर से घायल भोला प्रजापति (30वर्ष) की रिम्स में शनिवार की सुबह मौत हो गई। बताया जाता है कि भोला शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे घर के पास बाइक खड़ी कर अपने चचेरे भाई राजू प्रजापति से बात कर रहा था। इसी क्रम में मांडर से राँची की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर भोला को अपनी चपेट लेकर मौके पर पलट गई। हादसे के बाद दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गया।घायल भोला और राजू को ब्राम्बे के एक निजी अस्पताल तुरन्त ले गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया था।लेकिन शनिवार की सुबह भोला की मौत हो गई।पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इधर, मांडर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

error: Content is protected !!