Ranchi:प्रेमिका से मिलने पहुँचे प्रेमी की टुसु मेले में बेहरमी से चाकू मारकर हत्या…

राँची।राजधानी राँची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जमुवारी में टुसू मेला में एक युवक को चाकू से गोद दिया।बाद में इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गई।मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का है।मृतक की पहचान पिठौरिया थाना क्षेत्र का रहने वाले संदीप महतो (30) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि संदीप को इरबा में एक कंपनी में काम करने वाली रूदिया गांव की युवती से प्रेम हो गया था।वह इरबा में एक कंपनी में काम करती है।तलाकशुदा संदीप महतो के अलावा युवती का एक और प्रेमी है। युवती का दूसरा प्रेमी संगम करमाली चतरा का रहने वाला है।

घटना मंगलवार की रात को हुई। युवती ने संदीप महतो को मिलने के लिए जमुवारी में टुसू मेले में बुलाया था। संदीप जब अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तो युवती के साथ रिलेशनशिप में रह रहे संगम करमाली ने उसे चाकू से गोद दिया।संदीप की पेट में संगम ने चाकू से कई बार प्रहार किये। गंभीर रूप से घायल अवस्था में संदीप को रिम्स में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रिम्स में उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार,मंगलवार को हेसल पंचायत के जमुवारी में टुसू मेला लगा था। प्रेमिका के कहने पर संदीप अपने दो दोस्तों के साथ जमुवारी पहुंचा।इससे पहले संगम करमाली को खबर मिल गयी थी कि उसकी प्रेमिका मेला घूमने आ रही है।वह भी अपने 7 दोस्तों के साथ मेले में पहुंचा।

रात के करीब 8 बजे संदीप मेला के बगल में स्थित एक चहारदीवारी के किनारे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। पीछे से संगम करमाली अपने दोस्तों के साथ वहां आ गया। अपनी प्रेमिका को दूसरे के बांहों में देख वह गुस्से में आ गया।दोस्तों के साथ मिलकर उसने संदीप को पकड़ लिया और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।संदीप को मरा हुआ समझकर सभी वहां से भाग गए।संगम अपनी प्रेमिका को भी साथ ले गया।

जैसे ही घटना की जानकारी मेला समिति के सदस्यों को हुई, तत्काल घायल संदीप को इलाज के लिए सीएचसी अनगड़ा ले गये।यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। बुधवार तड़के 3 बजे संदीप ने रिम्स में दम तोड़ दिया।

अनगड़ा थाने की पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, पुलिस सक्रिय हो गई। रात भर ताबड़तोड़ छापेमारी करके प्रेमिका, हत्या के मुख्य आरोपी संगम करमाली, कांटाटोली निवासी साहिल शाह सहित आधा दर्जन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया।घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू, मोबाइल और बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि अभी अनुसंधान चल रहा है। इस बारे में गुरुवार को विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

error: Content is protected !!