Ranchi:दो दिन से लापता व्यक्ति का शव पीपल के पेड़ पर फंदे से लटका मिला,पुलिस मामले की जांच कर रही है

राँची।जिले के बेड़ो इलाके के मंदरी गांव के दरहा मरचा स्थित पीपल के पेड़ से बुधवार की सुबह एक अर्द्धविक्षिप्त का शव लटका पाया गया। मृतक बीरेंद्र सिंह (40वर्ष) लापुंग थाना क्षेत्र के दोलैंचा गांव का निवासी था। परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले घर से निकला था।वहीं मंदरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि कल उसे दिन में घूमते देखा गया था।आज शव पेड़ पर लटका मिला । सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही बताया जा सकता है कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!