Ranchi:अनियंत्रित होकर बाइक बिजली पोल से टकराया,बाइक सवार दो भाइयों की मौत…

राँची।जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भूसुर मड़ई के पास मोड़ पर एक बाइक बिजली के पोल में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई। दोनों भाई बाइक से रिश्ते की एक बहन को उसके ससुराल अनगड़ा थाना क्षेत्र के बीसा गांव से छोड़कर अपने घर लौट रहे थे। घटना गुरुवार दिन के लगभग तीन बजे की है। दोनों मृतक 15 वर्षीय अजित मुंडा और 25 वर्षीय प्रदीप मुंडा ओरमांझी थाना क्षेत्र के पिपराबंडा गांव के निवासी थे। अजित अपने पिता का इकलौता पुत्र था। वह एसएस उच्च विद्यालय ओरमांझी में कक्षा नौवीं का छात्र था। वहीं मृतक प्रदीप खेतीबाड़ी करता था। दोनों मृतक के पिता किसान हैं। बाइक सवार दोनों भाइयों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सूचना मिलने पर सिकिदिरी पुलिस ने बाइक जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। वहीं जानकारी मिलने पर मृतक के माता-पिता घटनास्थल पर पहुंचे तबतक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। दोनों मृतकों के माता-पिता और अन्य परिजन अपने बेटों को खोने के गम में चीत्कार मारकर रो रहे थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि भूसुर मड़ई मोड़ पर पिछले माह एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इसके अतिरिक्त इसी वर्ष आइसक्रीम लदी एक पिकअप वैन, पुलिस पदाधिकारी की कार और दो अन्य चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीण और स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से मोड़ के दोनों छोर पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है, ताकि सड़क दुर्घटना में कमी हो सके। दुकानदारों का कहना है कि भूसुर मोड़ पर मध्य विद्यालय होने के कारण बच्चों का आना-जाना लगा रहता है। बच्चे जान जोखिम में डालकर सड़क से गुजरते हैं।