Ranchi:महिला से ऑटो चालक का था अवैध संबंध…महिला के पति ने दोस्तों के साथ मिलकर ऑटो चालक की हत्या कर दी….चार गिरफ्तार
राँची।जिले के दशमफॉल थाना क्षेत्र में बीते 28 नवम्बर धर्मपाल मुंडा नामक युवक की हत्या मामले को पुलिस ने खुलासा कर लिया है।इस हत्याकांड मामले में चार अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है।सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक 28 नवम्बर को वादी शिशुपाल मुण्डा, उम्र करीब 26 वर्ष,पिता स्व० भूतनाथ मुण्डा,ग्राम-बडकोलमा, थाना-बुण्डू जिला राँची के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध वादी के भाई धर्मपाल मुण्डा को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर देने के आरोप में यह काण्ड दर्ज किया गया था।उक्त काण्ड का उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक र के द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुण्डू के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।काण्ड के अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में इस काण्ड में संलिप्त चार (04) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार लोहे की बना दवली तथा घटना को कारित करने में प्रयुक्त दो (02) मोटरसाईकिल एवं एक (01) स्कूटी पकड़ाये गये। अभियुक्तों के पास से चार (04) पीस मोबाईल को जप्त किया गया है।
ग्रामीण एसपी ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि काण्ड के अनुसंधान में पता चला कि काण्ड के मृत्तक धर्मपाल मुण्डा का अभियुक्त विशेश्वर लोहरा की पत्नी के साथ अवैध संबंध था। जिसके कारण अभियुक्त विशेश्वर लोहरा धर्मपाल मुण्डा को मारने के लिए बहुत दिनों से प्लान बना रहा था। मृत्तक धर्मपाल मुण्डा टेम्पू चलाने का काम करता था। घटना के दिन अभियुक्त विशेश्वर लोहरा द्वारा बनाये प्लान के तहत सुरेश लोहरा द्वारा मृत्तक के टेम्पू को जंगल वाले रास्ते से फतेहपुर गाँव एक बोरा आलू ले जाने के लिए रिजर्व किया था। आरोपी सूरेश लोहरा मृतक के टेम्पू पर रिर्जव कर फतेहपुर गाँव के लिए निकला तथा टेम्पू के पीछे पीछे अभियुक्त विशेश्वर लोहरा स्कूटी से, शिव राज लोहरा तथा जय प्रकाश लोहरा अपना-अपना बाईक से जाने लगा। रिजर्व कर ले जाने के क्रम में ग्राम गभडेया जोजोटोला के पहले सुनसान जंगल वाले रास्ते में अभियुक्तों के द्वारा टेम्पू को ओवर टेक कर टेम्पू रोककर मृतक को टेम्पू से उतार कर दवली से मार कर हत्या कर दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम:-
1.विशेश्वर लोहरा, उम्र करीब 32 वर्ष, पे० दशरथ लोहरा, सा०-बड़कोलमा, थाना-बुण्डू, जिला-राँची।
2.जय प्रकाश लोहरा उर्फ सिकरा उम्र करीब 30 वर्ष पिता दिगम्बर लोहरा सा० सरमाली, थाना सोनाहातु, स्थायी पता पेडाईडीह, थाना तमाङ, जिला राँची।
3.सुरेश लोहरा उम्र करीब 20 वर्ष पिता फागु लोहरा सा०-टिम्पुर, थाना तमाड।
4.शिवराज लोहरा, उम्र करीब 26 वर्ष, पे० दशरथ लोहरा, सा०-बड़कोलमा,थाना-बुण्डू, जिला राँची।