राँची एसएसपी ने देर रात की औचक निरीक्षण,नप गए पिठोरिया थानेदार…एसएसपी ने थानेदार को अयोग्य पुलिस पदाधिकारी मानते हुए किया सस्पेंड…
राँची।राजधानी राँची के पिठोरिया थाना के थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर गौतम कुमार राय को डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने सस्पेंड कर दिया है।गुरुवार-शुक्रवार की देर रात करीब डेढ़ बजे एसएसपी ने पिठोरिया थाने का औचक निरीक्षण किया था,उसी के बाद यह कार्रवाई की गई।जानकारी के अनुसार पिठोरिया थाना को लेकर डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को कई तरह की शिकायतें मिल रही थीं।इसी मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने खुद ही पिठोरिया थाने का औचक निरीक्षण करने का मन बना लिया शुक्रवार की रात एसएसपी खुद पिठोरिया थाने पहुंच गए, थाने का हाल देखकर एसएसपी चंदन सिन्हा चौंक गए रात के समय थाने में कोई मौजूद ही नहीं था। थाने की स्टेशन डायरी तक को मेंटेन नहीं किया गया था। निरीक्षण के दौरान थाने में कई तरह की खामियां भी मिलीं।पिठोरिया थानेदार गौतम कुमार राय की लापरवाही को देखते हुए एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया।
क्या है आदेश ?
डीआईजी सह एसएसपी के आदेश में लिखा है कि दिनांक 20/21 की रात्रि करीब 1 बजे औचक निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि थाना पर ओ.डी.पदाधिकारी अनुपस्थित है। पता करने पर यह ज्ञात हुआ कि थाना के OD पदाधिकारी के रूप में एसआई सत्यदेव प्रसाद का ओडी डियूटी रजिस्टर पर नाम अंकित है,तथा उनकी डियूटी गश्ती दल में भी है।ऐसी परिस्थिति में महत्वपूर्ण थाना के ओ०डी० पदाधिकारी का अपने डियूटी से अनुपस्थित रहना,थाना के ग्राउण्ड फ्लोर में कोई भी पदाधिकारी/कर्मी का थाना में उपस्थित नहीं रहना,थाना बिल्कुल असुरक्षित रूप से खुला एवं सुनसान रहना,थाना दैनिकी दिनांक 06.02.2024 से लंबित रहना,अंतिम प्रपत्र पंजी में कतिपय अंतिम प्रपत्र की प्रति अंकित नहीं किया जाना तथा अधोहस्ताक्षरी के द्वारा लंबित सभी काण्डों की समीक्षा हेतु काण्ड अनुसंधान विवरणी से संबंधित विहित प्रपत्र की मांग किये जाने पर सब-इंस्पेक्टर गौतम कु० राय,थाना प्रभारी,पिठोरिया के द्वारा स्वीकार किया गया कि मेरे द्वारा नहीं बनाया गया है।जबकि इस संबंध में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के द्वारा कई बार स्मार किया जा चुका है। इस प्रकार स्पष्ट होता है कि सब-इंस्पेक्टर गौतम कु० राय को सौपें गये कार्य के प्रति रूचि नहीं है तथा वे अपने दायित्यों/कर्त्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षम नहीं हो रहें है और ना ही अपने अधीनस्था पदाधिकारी/कर्मी पर नियंत्रण है।अतः उपरोक्त तथ्यों के आलोक में सब-इंस्पेक्टर गौतम कुमार राय, थाना प्रभारी, पिठोरिया थाना, राँची को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही,अनुशासनहीनता,कर्त्तव्यहीनता,मनमानेपन, आदेशोल्लंघन तथा एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का परिचायक पाते हुए तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन-यापन भत्ता पर निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र, राँची रहेगा।परिचारी प्रवर-द्वितीय, पुलिस केन्द्र, राँची को निर्देश दिया जाता है कि उक्त निलंबित पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ करें।
इधर एसएसपी ने मुख्यालय वन डीएसपी कार्यालय के एक साथ पांच पुलिस कर्मियों को वहां से हटा दिया है।चार पुलिसकर्मियों को सीसीआर में और एक एएसआई को सदर डीएसपी कार्यालय में पोस्टिंग किया है।