Ranchi:ग्रामीण एमपी ने ग्रामीण इलाके के डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की,रामनवमी, सरहुल और ईद त्योहारों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए…
राँची। सरहुल, ईद और रामनवमी को लेकर राँची पुलिस ने ग्रामीण इलाकों में अपनी सुरक्षा व्यवस्था की प्लानिंग शुरू कर दी है।ईद, सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार को राँची के ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने ग्रामीण इलाकों के सभी डीएसपी और थानेदारों के साथ बैठक की, जिसमें तीनों महत्वपूर्ण त्योहारों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए। जानकारी के अनुसार 30 या 31 मार्च को ईद मनाया जा सकता है।वहीं, एक अप्रैल को झारखण्ड का सबसे महत्वपूर्ण पर्व सरहुल को लेकर पूरे शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी, इसके बाद 06 अप्रैल को रामनवमी है, तीनों ही प्रमुख को लेकर राँची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।इसकी शुरुआत ग्रामीण इलाकों से की गई है। ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि सभी थानेदारों को अपने-अपने थानों में शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों के वैसे दागी जिन्होंने कभी ना कभी पर्व त्योहार के दौरान माहौल को खराब करने की कोशिश की है उन सभी पर नजर रखने के साथ-साथ 107 के तहत नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया है।
रामनवमी और ईद को लेकर जिले के सांप्रदायिक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है। उन लोगों की सूची बनाई जा रही है जो सांप्रदायिक कांडों में संलिप्त रहे हैं।ऐसे कांडों में शामिल लोगों पर पुलिस ने थाना स्तर पर क्या कार्रवाई की है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।पूर्व में ईद, रामनवमी या सरहुल पूजा के दौरान वैसे लोग जिन्होंने किसी भी तरह का उपद्रव किया हो या अशांति फैलाने की कोशिश की है।वैसे तत्वों के बारे में भी सभी थानों से जानकारी ली जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी।
सरहुल और रामनवमी के शोभा यात्रा के दौरान जिन जिन इलाकों से शोभायात्रा निकलती है उनमें बिजली की सप्लाई को बंद करवाई जाती है।जब तक जुलूस वापस नहीं लौट जाता है बिजली की सप्लाई बाधित रखा जाता है।ऐसे में अभी से नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ पुलिस को समन्वय स्थापित करने का निर्देश जारी किया गया है,ताकि जरूरत के समय चीजों को तरीके से संभाला जा सके।
एसपी ने विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी-बारी सभी थाना प्रभारी से की गई। आगामी माह के लिए अनुपालन हेतु निम्न निर्देश दिए गए:
अपराध नियंत्रण में लंबित कांड, कांड की समीक्षा के दौरान तकनीकी शाखा से टेक्निकल सहयोग लेना, NBW वारंट का स-समय निष्पादन करते हुए न्यायालय को सूचित करना, लंबित पासपोर्ट का सत्यापन, UD कांडों का समीक्षा,विगत 1 वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन, छिनतई, रेप, पोक्सो, चोरी, लुट, संपत्तिमूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी और अनुसंधान नियंत्रण में प्रॉपर्टी ऑफेंस कांड एवं यू0डी0 कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
वहीं विगत माह में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियो एवं कर्मियों जिनमें रामनारायण चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक खलारी, पु0अ0नि0 चन्दन कुमार,थाना प्रभारी चान्हो, लिखोर्तीन लिपिक, राजेश प्रसाद वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय हिंदी शाखा, स0अ0नि0 नीरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय CCTNS शाखा, को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया गया।